Successful Entrepreneur Kaise Bane Hindi
जिन्दगी में सफलता पाने के लिए कई बार रिस्क उठाने पड़ते है रिस्क अपने साथ कई चुनौतियां भी लाते है | जो व्यक्ति इन चुनौतियों को पार कर लेता है , वह निशिचत कामयाब होता है | ऐसा ही बिजनेस में भी होता है कोई भी बिजनेस ऐसा नहीं है जिसे बिना रिस्क लिए सफल बनाया जा सके | किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले रिस्क तो लेना ही पड़ता है | चाहे वह रिस्क फंडिंग का हो , या नौकरी छोड़ने का | हालांकि बहुत से लोग सिर्फ इसलिए अपना बिजनेस कभी शुरू ही नहीं कर पाते क्योंकि वे अपनी जमी – जमाई नौकरी नहीं छोड़ना चाहते है | अगर आप भी बिज़नेस शुरू करना चाहते है लेकिन नौकरी नहीं छोड़ना चाहते तो याद रखे की बिना रिस्क लिए आप कभी कामयाब नहीं हो सकते है | अगर आपका बिज़नेस आइडिया अच्छा है तो आप भी सफल एंटरप्रेन्योर की लिस्ट में शामिल हो सकते है | हालांकि इसे मुमकिन बनाने के लिए आपको रिस्क लेकर नौकरी न छोड़ने के इन बहाने को न बनाए |
बॉस को धोखा नहीं दे सकता – आपके बॉस हमेशा आपका साथ देते है उन्होंने हाल ही में आपको प्रोमोशन दिया है और आपको एक महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट का इंचार्ज भी बनाया है आपको लग रहा है की अगर ऐसे में आप नौकरी छोड़ेंगे तो बॉस को धोखा देने जैसा होगा | हालांकि याद रखे की भले ही आप कंपनी और बॉस के लिए कितनी ही अहमियत रखते हो लेकिन कोई और आपकी जगह ले सकता है यदि आपका बॉस आपकी भलाई चाहेगा की वह अपने करियर में वही करे जो आप करना चाहते हो |
अच्छे है ऑफिस के स्टाफ – अधिकतर लोग इसलिए नौकरी नहीं छोड़ना चाहते है क्योंकि उनके सहकर्मी अच्छे होते है ऑफिस का अच्छा माहौल होने की वजह से वे नौकरी करते रहते है | अगर आप भी ऐसे लोगो में से है जो ये बाहाना बनाते है तो जान लीजिये की जो काम पसंद न हो उसे सिर्फ करते रहना क्योंकि वहा आपके अच्छे दोस्त है , यह सही नहीं है आप अपना बिजनेस शुरू करने के बाद भी उनसे मित्रता रख सकते है नया काम करने पर आपको नये दोस्त बनाने का मौका भी मिलेगा |
पछताना नही चाहता – जो लोग नौकरी करते है और अपना बिजनेस शुरू करना चाहते है , ऐसे में से अधिकतर लोग यह मानते है की अगर वे नौकरी छोड़ दी और उनका बिजनेस भी असफल हो गया तो उनको पछताना पड़ेगा |
हर महीने सेलेरी चाहिए – महीने की सैलेरी एक लत की तरह है कुछ लोग अपने मंथली सैलेरी के इतने आदी हो जाते है की वे कुछ उसके बिना रहना सोच भी नही सकते | हालांकि किसी चीज पर इतना निर्भर रहना सही नहीं है अगर आप अपना बिजनेस शुरू करते है तो आपको शुरवात में कम पैसे से गुजारा पड़े लेकिन कम समय की ये दिक्कत आपके भविष्य के लिए अच्छी होगी |
अनुभव की कमी – अनुभव पाने के लिए हमेशा काम की और काम करने के लिय अनुभव की आवश्यकता होती है | सिर्फ इसलिए अपने बिजनेस के आइडिया को न छोड़े की आप उस बिजनेस का आपको अनुभव नहीं है | जब आप उस दिशा में काम करना शुरू करेंगे तो उस काम में अनुभव अपने आप होने लगेगा |